Ram Rahim की Parole हो रद्द, DCW प्रमुख Swati Malival की अपील| Maharashtra Chemical Factory विस्फोट

2022-10-27 1

दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को परोल देने पर हरियाणा सरकार पर निशाना साधा है. बता दें, राम रहीम सिंह बलात्कार और हत्या के मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद जेल की सजा काट रहा है. डीसीडब्ल्यू प्रमुख ने कहा, 'राम रहीम एक बलात्कारी और हत्यारा है. उसे अदालत द्वारा आजीवन कारावास दिया गया है लेकिन हरियाणा सरकार उसे जब चाहे परोल दे देती है. वह 'सत्संग' कर रहा है और हरियाणा सरकार के डिप्टी स्पीकर और मेयर इन कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं.'

#AAP #ArvindKejriwal #BJP #DCW #RamRahim #HWNews

Videos similaires